फारबिसगंज (अररिया) : भारत सरकार स्वास्थ्य विभाग की तकनीकी संस्था राष्ट्रीय स्वास्थ्य शोध केन्द्र, दिल्ली की एक टीम ने शुक्रवार को फारबिसगंज रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया। बिहार में कुल 47 अस्पतालों का निरीक्षण किया जाना है जिसमें फारबिसगंज रेफरल अस्पताल एवं अररिया सदर अस्पताल भी शामिल है। दोनों अस्पतालों को आगामी दिनों में आईएसओ 9000 का सार्टिफिकेट प्रदान करना है।
इस प्रक्रिया के प्रथम चरण में राष्ट्रीय शोध केन्द्र के गुणवत्ता नियंत्रक पदाधिकारी डा. निखिल कुमार गुप्ता, सहायक गुणवत्ता नियंत्रक पदाधिकारी डा. अमित साह और तकनीकी सहायक संजीव मिश्रा ने शुक्रवार को रेफरल अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। इस संदर्भ में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. जेएन प्रसाद ने व्यवस्था पर संतोष जाहिर करते हुए कुछ कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। सुधारों के पश्चात टीम पुन: निरीक्षण करेगी जिसके उपरांत आईएसओ सार्टिफिकेट की अनुशंसा की जायेगी। इस मौके पर डा. हरि किशोर सिंह, डा. अजय कुमार, डा. रेशमा अली, अस्पताल प्रबंधक नाजिर नियाज आदि भी उपस्थिति थे।
0 comments:
Post a Comment