अररिया : जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह मध्य विद्यालय भाग तुरकैली के प्रधानाध्यापक के खिलाफ अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी सह एमडीएम प्रभारी द्वारा सौंपी गयी जांच रिपोर्ट का मामला और गरमा गया है। अध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस ने जिला शिक्षाधीक्षक को एक आवेदन सौंप कर पूरे मामले की जांच स्वयं करने की मांग की है। श्री कुद्दुस ने निदेशक एमडीएम पटना बिहार को भी मामले की जानकारी दी है। उन्होंने एमडीएम प्रभारी पर शिक्षकों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है तथा सुधार नहीं लाये जाने पर आंदोलन की धमकी दी है। श्री कुद्दुस ने कहा कि गत 11 अप्रैल को एमडीएम प्रभारी द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया। उस वक्त दो शिक्षक को छोड़ सभी उपस्थित थे। अनुपस्थित दोनों शिक्षक चुनाव कार्य हेतु प्रखंड में प्रतिनियोजित थे। श्री कुद्दुस ने कहा कि वे स्वयं पीठासीन पदाधिकारी के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने हेतु उच्च विद्यालय अररिया आये थे। ऐसे में उन्होंने एमडीएम प्रभारी द्वारा विद्यालय बंद रहने का लगाया गया आरोप बदनाम करने की साजिश है। श्री कुद्दुस ने कहा कि एमडीएम प्रभारी ने आरोप लगाया कि उत्प्रेरण केंद्र में कुछ बच्चे पढ़ रहे थे जबकि उत्प्रेरण केंद्र मार्च 2011 से ही बंद है। श्री कुद्दुस ने निदेशक एमडीएम पटना बिहार को भी दिया है तथा एमडीएम प्रभारी के तानाशाही रवैये एवं शिक्षकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अगर पदाधिकारी अपने रवैये में परिवर्तन नहीं लाते हैं तो जिला शिक्षक संघ मजबूर होकर उनके विरूद्ध उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इधर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह, अमर यादव, रामकुमार सिंह, पंकज सिंह, अब्दुल रहीम, मीरा झा, अब्दुल गफ्फार, जयप्रकाश, अभिषेक, मो. सज्जाद एवं सत्यकाम ने इस पूरे मामले को लेकर विरोध प्रकट किया है।
0 comments:
Post a Comment