Wednesday, April 27, 2011

निर्माण कार्य में अनियमितता, जांच का आदेश


अररिया : नगर परिषद क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं में अनियमितता बरतने का मामला धीरे-धीरे सामने आने लगा है। वार्ड न. 9 में जय कुमार यादव अधिवक्ता के घर से देवू यादव को घर तक हो रहे पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने का अरोप शिवपुरी के सामाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र कुमार शीतल ने लगाया है। इस शिकायत पत्र में श्री शीतल ने उक्त सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन करने के साथ-साथ योजना स्थल पर बोर्ड नहीं लगाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कार्य स्थल पर संवेदक के बदले वार्ड पार्षद तथा उनके परिजन ही सक्रिय है। सामाजिक कार्यकर्ता श्री शीतल ने कहा कि शिवपुरी में और कई कच्ची सड़के हैं परंतु लूट की मंशा के मद्देनजर भूदान की जमीन पर उक्त सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने इस आवेदन में वार्ड नं. 9 के वार्ड पार्षद पर पहले के कई योजनाओं का सामग्री अपने घर पर रखने के मामले की जांच की मांग की है। इधर सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार ने बताया कि शिकायत पत्र प्राप्त हुआ है। लगाये गये आरोपों की जांच करने का निर्देश नप के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया है।

0 comments:

Post a Comment