रानीगंज(अररिया) : पंचायत चुनाव के नौवें चरण के तहत रानीगंज में होने वाले चुनाव में प्रखंड के 455 पंच पदों में से 207 पदों पर मतदान होगा, क्योंकि 32 पंचायतों में 228 प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गये हैं। 20 पदों के लिए किसी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन नहीं देने के कारण वे पद रिक्त रह गये हैं। विभिन्न पंचायतों से 15 वार्ड सदस्य भी निर्विरोध चुने गये हैं।
पंचायत चुनाव के लिए पंच का पद ग्राम वासियों को लुभाने में पीछे रह गया है। 32 पंचायतों में 455 पंच के पदों में से 228 विभिन्न कोटि से निर्विरोध रह गये हैं। जिनमें खरसाही पंचायत में 8, विस्टोरिया में 9, विशनपुर में 3, हसनपुर में 4, बरवन्ना में 7, बोगलाहा से 11, परसा हाट से 5, परमानन्दपुर से 7, पचीरा 6, भोरहा से 13, वेलसरा से 5, परिहारी से 04, कुपाड़ी से 7, हांसा से 9, पहुंसरा से 12, मझुआ पश्चिम से 4, मझुआ पूरब से 4, काला वलुआ में 8, कोशिकापुर उत्तर में 7, कोशिकापुर दक्षिण में 7, धामा में 7, छतियौना में 8, खरहर में 5, गुणवंती में 8, मिर्जापुर में 11, मोहनी में 7, बसैठी में 8, बौसी में 8, नन्दनपुर में 9, घघरी में 6, फरकिया में 4, धोबनियां में 7 अभ्यर्थी निर्विरोध चुने गये हैं।
पंचायत के जिन वार्डो में पंच के लिए एक भी नामांकन नहीं हो पाया है वो मझुआ पूरब पंचायत के वार्ड संख्या 1, 3, 4 एवं 9 के 4 पद, भोरहा पंचायत के वार्ड 2 के 01 पद, बखरन्ना पंचायत वार्ड संख्या 2 के 01 पद, मोहनी से वार्ड 10, कालाबलुआ वार्ड संख्या 1 एवं 8 के 02 पद, परमानन्दपुर वार्ड संख्या 01 एवं 04, धामा वार्ड संख्या 01 एवं 09, मझुआ पश्चिम वार्ड संख्या 01, 02 एवं 13 के तीन पद, कोशिकापुर दियारा वार्ड संख्या 03 एवं मिर्जापुर वार्ड संख्या 01, 04 एवं 06 से एक भी नामांकन नहीं हुआ।
0 comments:
Post a Comment