Saturday, April 30, 2011

पलासी : 629 पदों के लिए 128255 मतदाता आज डालेंगे वोट


पलासी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र में चौथे चरण के तहत 30 अप्रैल शनिवार को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। इधर, शुक्रवार को जिला पदाधिकारी एम सरवणन पलासी प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर चुनावी तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने दंडाधिकारी व पुलिस बल के साथ विशेष बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने चुनाव के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों के परिचालन पूरी तरह ठप रखने का निर्देश भी सुरक्षा बलों को दिया। उन्होंने अति संवेदनशील मतदान केंद्रों व असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगाह रखने का भी निर्देश दिया। मौके पर चुनाव पर्यवेक्षक आर के मिश्रा, एसडीओ डा. विनोद कुमार, डीपीआरओ विजय कुमार, आर ओ रंजन चौहान, बीडीओ अमिताभ, सीओ अरूण कुमार आदि मौजूद थे।
प्रखंड में 629 पदों के लिए 2109 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज एक लाख 28 हजार दो सौ पचपन मतदाता करेंगे। जिसमें 21 मुखिया, 21 सरपंच, 28 पंसस, 278 वार्ड सदस्य तथा 278 कचहरी पंच एवं तीन जिला परिषद सदस्य के पद शामिल है। हालांकि इनमें कुछ पदों पर कुछ सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन भी हुआ है। इसके लिए प्रखंड क्षेत्र में 278 मतदान केन्द्र, 21 सेक्टर व 5 जान बनाये गये हैं। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी रंजन चौहान ने बताया कि क्षेत्र में स्वच्छ, निष्पक्ष व शंातिपूर्ण मतदान कराने के लिए 90 पेट्रोलिंग, 278 स्टेटिक बल की तैनात की गई है। इसके अलावा डीएपी व बीएपी बलों की भी लगाया गया है। प्रखंड में 101 संवेदनशील व 51 अति संवदेनशील मतदान केन्द्रों को चिन्हित किया गया है जिसपर विशेष बलों की भी तैनाती की जा रही है।

0 comments:

Post a Comment