Monday, April 25, 2011

मिली भगत से आंगनबाड़ी केंद्रों पर हो रही लूट: जाकिर


अररिया : केंद्र प्रायोजित बाल विकास परियोजना के तहत अररिया में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र लूट का अड्डा बना हुआ है। विभागीय पदाधिकारी की मिली भगत से इस योजना का समुचित लाभ पोषक क्षेत्र के बच्चों एवं महिलाओं को नहीं मिल पा रहा है। अररिया विधायक जाकिर अनवर ने रविवार को पत्रकारों को यहां बताया कि केंद्र नहीं चलाने के नाम पर एक दो हजार प्रति केंद्र पदाधिकारी द्वारा अवैध रूप से वसूला जाता है। दबंगों के केंद्रों पर न तो सीडीपीओ और न ही सुपरवाइजर जाना मुनासिब समझती हैं। विधायक जाकिर अनवर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के कई केंद्र बंद रहते हैं। उन्होंनें कहा कि गरीबों की इस योजना से आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत सेविका सहायिका की जमकर चांदी कट रही है। उन्होंने कहा कि पोषाहार राशि के इस्तेमाल एवं उसके अनुश्रवण की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। सैकड़ों आंगनबाड़ी सेविका पोषक क्षेत्र में नहीं रहकर अररिया मुख्यालय में रहती हैं। श्री जाकिर ने कहा कि गरीब बच्चे एवं महिलाओं की इस योजना में लूट बंद नहीं हुई तो लूटेरों के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment