Saturday, January 14, 2012

पुलिस एकादश ने जिला प्रशासन को 5 विकेट से हराया




अररिया : 23वें जिला स्थापना दिवस के मौके पर जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट पर पुलिस प्रशासन की टीम ने कब्जा जमा लिया है। शनिवार को स्थानीय नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित फाइनल मैच में पुलिस एकादश की टीम ने जिला प्रशासन की टीम को 5 विकेट से हरा दिया।
जिला प्रशासन एकादश टीम के कप्तान डीएम एम. सरवणन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। शुरूआती चार-पांच ओवर में फैसला सही साबित लग रहा था। परंतु दोनों सलामी बल्लेबाज के पैवेलियन लौटते ही टीम की हालत खराब हो गई। प्रशासन की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 18 ओवर में ही मात्र 93 रन पर सिमट गयी। प्रशासन की ओर से सर्वाधिक मो. कैश रजा ने 22 गेंद का सामना कर छह चौकों की मदद से 30 रन व पप्पू साह ने चार चौकों की मदद से 23 रन बनाये। पुलिस की तरफ से मिनहाज ने चार ओवर में मात्र चार रन देकर तीन विकेट झटके। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी पुलिस प्रशासन की टीम 13 ओवर 2 गेंद में ही 5 विकेट खोकर 94 रन बना लिये और मैच जीत लिया। पुलिस की तरफ से सर्वाधिक रन रवि कुमार ने बनाये, जो अंत तक आउट नहीं हुए। रवि ने 36 गेंद पर सात चौका की मदद से 43 रन बनाये। प्रशासन की ओर से जय लाल ने तीन विकेट झटके। प्रशासन की तरफ से कुल 24 अतिरिक्त रन दिया गया। विजेता व उप विजेता की टीम को 26 जनवरी के मौके पर ट्राफी प्रदान किया जायेगा। इसके पहले डीएम एम. सरवणन ने बैटिंग कर मैच का उद्घाटन किया। प्रशासन की ओर से मैदान में डीडीसी प्रभात कुमार महथा ने कप्तानी की। मैच में अंपायर की भूमिका तनवीर आलम, जावेद हसमत व तीसरे अंपायर की भूमिका शाकिर ने निभाई। जबकि कमेन्ट्री का कार्य बलराम, साकिर व गगन झा ने किया। वहीं स्कोरर का दायित्व भानू ने निभायी। मौके पर टूर्नामेंट संयोजक विजय कुमार सिंह, सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार, वरीय उप समाहर्ता कैय्यूम अंसारी, ट्रेजरी आफिसर पंकज कुमार, जिला क्रीड़ा संघ सचिव मासूम रेजा, आबिद अंसारी आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment