Thursday, January 12, 2012

कालेज को प्राप्त सरकारी अनुदान राशि पर रोक लगाने की मांग

अररिया : जिले के रानीगंज स्थित एसएन भी इंटर महाविद्यालय के मैथिली विभाग के व्याख्याता अरुण कुमार ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर कालेज को प्राप्त सरकारी अनुदान के राशि वितरण पर रोक लगाने की मांग की है। डीएम को दिए गए आवेदन में अरुण कुमार ने कहा कि 18.8.1991 से इस महाविद्यालय में व्याख्याता पद पर कार्यरत हूं। मेरी नियुक्ति शासी निकाय चयन समिति द्वारा बैठक सं. 3 दिनांक 18.8.1991 के द्वारा की गई थी। लेकिन सरकार द्वारा 2008 में वित्त रहित शिक्षा निति की समाप्ति के घोषणा के बाद वर्तमान सचिव एवं प्राचार्य द्वार मनमानी करते हुए मुझे अनुदान से अलग रखा गया। इतना ही नही निराधार आरोप लगाकर मुझे बर्खास्त कर दिया। इस संबंध में मानीय उच्च न्यायालय पटना में एक रिट याचिका दायर किया जिसका केश न. सी डब्लू जे सी 19967/2010 है। आवेदन देकर अरुण कुमार ने माननीय उच्च न्यायालय के फैसला आने तक अनुदान राशि वितरण पर रोक लगाने की डीएम से की है। इसी प्रकार का मामला पुस्तकालय सहायक अरुणा कुमारी एवं चतुर्थवर्गीय कर्मचारी ब्रज किशोर पूर्वे के साथ भी हुआ है। इनलोगों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर पूरे मामले की जांच कर न्याय दिलाने की मांग की।

0 comments:

Post a Comment