Wednesday, January 19, 2011

तीन गोल्ड प्राप्त कर किया जिले का नाम रोशन

फारबिसगंज(अररिया) : हैदराबाद में आयोजित भारत स्काउट व गाइड के 16 वें राष्ट्रीय जम्बृरी में अररिया जिले के स्काउट और गाइडों ने अपना जलवा दिखाया। भारत स्काउट और गाइड के जिला संगठन आयुक्त वैद्यनाथ साह के नेतृत्व में अररिया जिला के 15 स्काउट, 8 गाइड एवं एक स्काउटर ने भाग लेते हुए तीन गोल्ड, सत्रह सिल्वर तथा दो कास्य मेडल प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है।
श्री साह ने बताया कि विगत चार जनवरी को इस जम्बूरी का उद्घाटन आंध्र प्रदेश के महामहिम राज्यपाल द्वारा किया गया था। यह नौ जनवरी को संपन्न हुआ जिसमें भारत के बाईस हजार स्काउट गाइड के अलावा नेपाल, बांग्लादेश और फ्रांस के स्काउट गाइडों ने भी भाग लिया। बताया कि अररिया जिला से दो स्काउट अक्षय कुमार और टुनटुन साह तथा एक गाइड जुली मल्लिक को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ। जबकि अजय गोस्वामी, अब्दुल वहाव, नसीम, निरंजन, इमरान, अविनाश, भारतेंदु, विक्की कपाड़िया, कन्हैया कुमार, सूरज पटवा, पूजा भगत, जूही, कविता मेहता, दीपा कुमारी, कविता राय, जहांआरा और बीबी जुलेखा को सिल्वर मेडल तथा अमित भारती और नीरज कुमार को ब्राज मेडल से नवाजा गया। वहीं भाग लेने वाले सभी को प्रमाण पत्र, बैग, टार्च आदि दिये गये। स्काउट और गाइड के इस बेहतरीन प्रदर्शन पर जिला मुख्य आयुक्त सुरेन्द्र मिश्र एवं सचिव विंदेश्वरी प्रसाद मेहता ने बच्चों को बधाई दी।

0 comments:

Post a Comment