Saturday, January 22, 2011

कार्यपालक दंडाधिकारी के विरुद्ध गैरजमानती वारंट


अररिया : नरपतगंज के एक दलित व्यक्ति द्वारा वर्षो पूर्व दायर मामले में अररिया के न्यायालय ने सख्त कदम उठाया है तथा फारबिसगंज के कार्यपालक दंडाधिकारी की गिरफ्तारी को ले जिला पदाधिकारी के माध्यम पुन: स्वच्छ गैर जमानतीय वारंट जारी तो किया। बावजूद बुधवार तक उक्त आदेश का तामिला नहीं होने के कारण 07 अप्रैल 11 को फिर अगली तिथि निर्धारित कर दी गयी।
जानकारी के अनुसार फारबिसगंज में पदस्थापित रहे कार्यपालक दंडाधिकारी इन्द्रदेव राम केश नंबर 2431सी/06 में आरोपी है। उनके खिलाफ पिछले सात जून, 10 को जारी वारंट का तामिला अब तक अप्राप्त है, जिस कारण इस मामले की अगली कार्रवाई में बाधा उत्पन्न हो रहा है, वहीं पीड़ित पक्षकार अब भी अदालत का चक्कर काटने को बाध्य हैं। विदित हो कि अदालत ने पिछले 25 मार्च 08 को ही इस मामले में संज्ञान लिया था तथा लगातार सम्मन के वाद वारंट जारी करने का सिलसिला जारी है। उधर अदालत ने मामले के बढ़ती भार का इजाफा हो रहा है।

0 comments:

Post a Comment