जोगबनी(अररिया) : तस्करी के माध्यम से नेपाल जा रहे लगभग आठ लाख रूपये मूल्य के 350 बोरा प्याज को गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी जोगबनी ने जब्त कर कस्टम को सौंप दिया। घटना मंगलवार की सुबह पीलर संख्या 179/2 के पास की है।
जानकारी अनुसार देश में प्याज के बढ़ते मूल्य को देखते हुए सरकार ने प्याज के निर्यात पर जहां रोक लगा दिया है वहीं तस्करों द्वारा भारी मात्रा में प्याज तस्करी के माध्यम से नेपाल भेजा जा रहा है। गुप्त सूचना मिलते ही एसएसबी की 40 वीं बटालियन, एसआई आरपी वर्मा के नेतृत्व में पीलर संख्या 179/2 के पास जवानों के साथ पहुंचा तो ठेलों पर प्याज नेपाल जा रहा था। जब तक गाड़ी वहां पहुंची तक ठेला चालकों ने प्याज को जमीन पर गिराकर ठेला सहित भाग खड़ा हुआ। सभी प्याज के बोरों को एसएसबी वाहन एवं निजी वाहनों से कैंप पर लाया गया जहां सूची बनाकर कस्टम को सौंप दिया गया है। जब्त 350 बोरा प्याज की अनुमानित मूल्य आठ लाख रूपये आंकी गयी है। मौके पर प्रभारी के साथ सीएचएम यूएस देवली सहित सशस्त्र जवान मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment