Friday, January 21, 2011

कचहरी सचिवों को दो साल से नहीं मिला मानदेय

बसैटी (अररिया)  रानीगंज प्रखंड के ग्राम कचहरी सचिवो को विगत दो वर्षो से मानदेय का भुगतान नही होने के कारण उसके समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। संघ के प्रखंड अध्यक्ष माधव कुमार, सुबोध कुमार, साजिया तबस्सुम, शमशाद आलम आदि ने बताया कि सरकारी उदासीनता के कारण ग्राम कचहरी के सचिवों को मान्य देय का भुगतान नहीं किये जाने से मानसिक रूप से प्रताड़ित होना पड़ रहा है। उन्होंने शीघ्र जिला प्रशासन व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मान्य की भुगतान की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment