Wednesday, January 19, 2011

फोटोस्टेट वालों की हड़ताल से परेशानी

अररिया : नगर फोटो स्टेट दुकान संघ अररयिा द्वारा बढ़ती महंगाई को देखते हुए फोटो स्टेट की दरें बढ़ाने को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार से दो दिवसीय दुकान बंद की शुरूआत की। सोमवार को शहर के तमाम फोटो स्टेट की दुकानें बंद होने से आम लोगों को खासकर कोर्ट, रजिस्टरी आफिस एवं सरकारी कार्यालयों में आने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। आंदोलन की रूप रेखा तैयार करने को लेकर सोमवार को संघ की एक बैठक भी आयोजित की गयी। बैठक में बढ़े हुए पेट्रोल, डीजल की मूल्य वृद्धि को लेकर फोटो स्टेट की दरें प्रति कापी बढ़ाने का निर्णय लिया। मंगलवार को भी दुकानें बंद रखी गयी।
बैठक में आफताब आलम, मो. जमील, सुमित कुमार, नौशाद आलम, विनोद गुप्ता, विजय कुमार, ईश्वर प्र. गुप्ता, विकास कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment