जोकीहाट(अररिया), : जोकीहाट प्रखंड के मध्य विद्यालय बगडहरा में गुरूवार को उत्प्रेरण केन्द्र के देखरेख के लिए निगरानी समिति का गठन सरपंच ओवेश अहमद, वार्ड सदस्य एजाज अहमद, इसराइल, मो. शमशाद सहित दर्जनों ग्रामीणों के विरोध के कारण विवादित रहा। ओवेश अहमद सहित ग्रामीणों ने आरबीसी संचालक इश्तियाक आलम एवं उनके भाई मुखिया इम्तियाज आलम पर निगरानी समिति में रिश्तेदारों को सदस्य बनाने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का कहना था कि पूर्व में संपन्न उत्प्रेरण केन्द्र में भी व्यापक धांधली हुई थी। दूसरे सत्र के उत्प्रेरण केन्द्र में भी संकुल समन्वयक इश्तियाक आलम, भाई सरफराज और शिक्षक मोईद को निगरानी समिति में रखना चाहते हैं। जो उनके निकट के रिश्तेदार हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर मुखिया इम्तियाज आलम ने उक्त आरोपों को खारिज करते हुए कहा सचिवों में योग्य लोगों को जगह दी गयी है।
0 comments:
Post a Comment