Friday, January 21, 2011

तन व मन के विकास के लिए खेल जरूरी : एसडीओ

अररिया : इंसाफ स्पोर्टिग क्लब मौलवी टोला अररिया के सौजन्य से आयोजित इंडो नेपाल व अंतरराज्यीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार की शाम टाउन हाल अररिया में हुआ। मुख्य अतिथि एसडीओ डा. विनोद कुमार व विशिष्ट अतिथि के रूप में एडीजे वाइएनलाल श्रीवास्तव, जितेन्द्र नाथ सिंह व शैलेन्द्र कुमार सिंह रहे। मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए डा. विनोद कुमार ने कहा कि शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए खेल जरूरी है। खेल के द्वारा राष्ट्रीय एकता और भाईचारगी का माहौल बनता है। उद्घाटन मैच फैसल एंड पार्टनर व अंकित एंड पार्टनर के मैच खेला गया। जिसमें फैसल एंड पार्टनर ने 15-8 और 15-6 से लगातार दोनों सेट जीत लिया। इस प्रतियोगिता भारत नेपाल, बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश की टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 23 जनवरी को खेला जायेगा। इस अवसर पर इंसाफ क्लब के अध्यक्ष हाजी नैयरूज्जमा, उपाध्यक्ष जकीउल होदा और मजहर कलीम आरजू आदि उपस्थित थे। निर्णायक की भूमिका नौशाद आलम ने निभायी।

0 comments:

Post a Comment