फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगज थाना परिसर में गुरूवार को पुलिस अधीक्षक का जनता दरबार आयोजित किया गया। मौके पर तीन दर्जन से अधिक फरियादी अपनी फरियाद को लेकर पहुंचे। इनमें हत्या के पुराने मामले सहित भू-विवाद से जुड़ी समस्याओं में पीड़ित पक्ष को हो रही कठिनाईयों को एसपी के समक्ष रखा गया। एसपी विनोद कुमार ने शिकायतों पर समुचित कार्रवाई का आश्वासन पीड़ितों को दिया तथा अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारियों को इस दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया। अररिया एसपी कार्यालय के कर्मियों द्वारा पीड़ितों से काम के बदले रिश्वत मांगे जाने की शिकायत भी एसपी के जनता दरबार में पहुंची। जिस पर एसपी विनोद कुमार ने तत्काल ही अररिया कार्यालय के कर्मियों को फोन पर ही जमकर फटकार लगायी तथा आगे से इस प्रकार की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। मो. मोनीम ने कार्यालय कर्मी द्वारा वारंट को थाना तक भेजने के एवज में रूपये मांगे जाने की शिकायत की। एसपी के जनता दरबार में फारबिसगंज एसडीपीओ एस के झा, इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष एके गुप्ता सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
पिछले वर्ष हुए नाबालिग लड़का रूपेश कुमार की गला रेत कर हत्या कर दिये जाने के मामला में मृतक की मां मसोमात समुद्री देवी हत्यारोपियों के परिजनों पर धमकाने की शिकायत लेकर पहुंची थी। वहीं सुपौल जिला के छातापुर प्रखंड के जीवछपुर गांव निवासी राजो सहनी प्रखंड के उपप्रमुख रमेश कुमार पर उनकी धान की फसल लगी जमीन को जबरन जोत लेने की शिकायत की। सहनी ने शिकायत किया कि नरपतगंज थाना के द्वारा उनकी शिकायत नहीं ली जा रही है। जिस पर एसपी ने कार्रवाई की बात कही। एसपी के जनता दरबार में मोटर सायकिल चोरी से जुड़े मामला भी पहुंचा। साथ ही विभिन्न कांडों के आरोपी जनता दरबार में खुद को निर्दोष बताते हुए झूठा फंसाने का आरोप लगाया। जिस पर एसपी ने अनुसंधान के समक्ष अपनी बातों को रखने को कहा।
0 comments:
Post a Comment