बथनाहा (अररिया) : एसएसबी का चार दिवसीय सामाजिक चेतना अभियान का शुक्रवार को फुलकाहा में शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अररिया के एसपी विनोद कुमार ने कहा कि एसएसबी के जवान सीमा पर नागरिकों की सुरक्षा, अपराध एवं तस्करी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से तैनात है तथा इसमें काई शक नहीं एसएसबी के बोर्डर पर तैनाती के उपरांत ही क्राइम में कमी आई है। मौके पर कार्यक्रम में सीमा क्षेत्र के फुलकाहा व घुरना कंपनी के अंतर्गत 25 बेसहारा विकलांगों को मुख्य अतिथि द्वारा कंबल दिया गया। इस अवसर पर बल के सेनानायक एकेसी सिंह ने विस्तारपूर्वक एसएसबी के उद्देश्यों व कार्यक्रमों का वर्णन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से फारबिसगंज एसडीपीओ शिव कुमार झा, सहायक सेनानायक हरिदत्त, एसआई जसवंत सिंह, सोनम मोरूख, विमल गुप्ता, एटीओ पटना फोरेन्टियर अरविंद कुमार, एएसओ एस. सरकार, पूर्व मुखिया संजय सिंह, मवि नवाबगंज धीरेन्द्र नाथ झा, शिक्षक नन्दकुमार सरोज, दयानंद यादव आदि सहित भारी संख्या में छात्र व एसएसबी जवान मौजूद थे।
कार्यक्रम का आयोजन फुलकाहा बाजार के मध्य विद्यालय नवाबगंज के प्रांगण में किया गया था। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में एसएसबी जवानों व स्कूल छात्रों द्वारा प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन रणमल राम के द्वारा किया गया।
0 comments:
Post a Comment