Friday, January 21, 2011

अभियान के दूसरे दिन भी तीन मोबाइल टावर सील

अररिया : नगर परिषद चलाये जा रहे अभियान के दूसरे दिन भी बगैर एनओसी चलाये जा रहे तीन मोबाइल टावरों का सील कर दिया। सील किये गये टावरों में ओम नगर वार्ड नं. 8 स्थित एयरटेल, एयर सेल एवं आई टी आई एल कंपनी शामिल है। इन टावर मालिकों के पास भी नगर परिषद से एनओसी प्राप्त नहीं किया गया था। अभियान का संचालन कर रहे नप कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि विभाग से एनओसी प्राप्त किये बिना स्थापित किये सभी टावरों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई तय है। इस कार्रवाई में जमीन मालिक भी शामिल हो सकते है। उन्होंने बताया कि टावर मालिकों को प्रति मीटर ऊंचाई की दर से दो हजार रुपये बतौर टैक्स नगर परिषद को देना है। लेकिन अधिकांश टावर की स्थापना को दो वर्ष बीत गये लेकिन अब तक उन्होंने विभाग को टैक्स नहीं दिया है।

0 comments:

Post a Comment