Friday, January 21, 2011

दो मोटर साइकिलों की टक्कर, चार जख्मी

कुसियारगांव (अररिया) : इस्माइल चौक कलवर्ट के समीप बुधवार की देर शाम दो मोटर साइकिल के टक्कर में चार लोग जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। बेहतर इलाज के लिए एक को पूर्णिया रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार रामपुर मोहनपुर निवासी मो. सलाम, जमाल, साहिल अररिया से अपने गांव रामपुर मोहनपुर जा रहा था विपरीत दिशा से अररिया रहिका टोला निवासी संतोष कुमार पारिक अमहारा से अररिया लौट रहा था कि चौक पर दोनों मोटरसाइकिल में टक्कर हो गयी।

0 comments:

Post a Comment