Thursday, January 20, 2011

मनरेगा के प्राक्कलनों की क्रास चेकिंग शुरू


अररिया : भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय द्वारा मनरेगा कार्यो के लिए नये दिशा निर्देश प्राप्त होने के बाद योजना के प्राक्कलनों की क्रास चेकिंग डीएम की उपस्थिति में बुधवार को आरंभ की गई। जिले के नौ प्रखंडों के पीओ, जेई को डीआरडीए सभा भवन, समाहरणालय स्थित आत्मा कक्ष व एसजीएसवाय प्रशिक्षण भवन में तीन-तीन प्रखंड को बांट कर चेक स्लिप के माध्यम से जांच शुरू हुई। डीआरडीए सभा भवन में स्वयं डीएम एम. सरवणन, एनईपी निदेशक विजय कुमार उपस्थित थे। इस दौरान डीएम ने कहा कि प्रत्येक प्राक्कलन के साथ मानव दिवस का मस्टर रोल दर्शाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि मानव दिवस की संख्या बिल्कुल स्पष्ट होनी चाहिए। श्री सरवणन ने बताया कि क्रास चेकिंग के बाद प्रत्येक पृष्ठ पर मोहर लगायी जायेगी। वहीं एनईपी निदेशक श्री कुमार ने कहा कि संबंधित पीओ अपने प्रखंड के चिन्हित गांव का नाम शीघ्र उपलब्ध करायें। ताकि गांवों की सूची नेहरू युवा केन्द्र को दी जा सकें। इस मौके पर आरईओ वन के कार्यपालक अभियंता यूके मिश्रा, टू के मनोज कुमार, पीओ स्वतंत्र कुमार आदि उपस्थित थे। वहीं आत्मा कक्ष में परियोजना अर्थशास्त्री मनोज कुमार, प्रशिक्षण भवन में लेखा पदाधिकारी मुकेश कुमार ने जांच की समीक्षा की।

0 comments:

Post a Comment