Friday, January 21, 2011

सीएम के निर्देश पर एसडीपीओ ने शुरू की जांच



अररिया : नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नं. 9 के फारबिसगंज जाने वाली एनएच के दक्षिण-पश्चिम में अवस्थित गोढ़ी चौक के सैकड़ों लोगों ने तथाकथित सरकारी भूमि की जांच को लेकर गुरुवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के समक्ष हाजिरी लगाई एसडीपीओ इस मामले की जांच मुख्यमंत्री सचिवालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में कर रहे हैं। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को विकास यात्रा के क्रम में ही शिकायत पत्र दिया था। इसके बाद अंचल स्तर से जांच प्रक्रिया शुरू हुई परंतु उसे अचानक रोक दिया गया। ग्रामीणों के द्वारा पुन: सीएम के पास आवेदन भेजकर न्याय की गुहार लगाई। मुख्यमंत्री सचिवालय ने पूरे मामले की जांच का जिम्मा एसडीपीओ को सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह भूमि पर इनलोगो को सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह भूमि पर इनलोगों के नाम वर्ष 1976 में ही तत्कालीन डीएम (पूर्णिया) बीके चौहान द्वारा बसाया गया। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि 1978 में नगरपालिका सर्वे के दौरान किसी को दखल कब्जा का कागजात बना तो किसी को नहीं। ग्रामीणों ने सीएम के नाम लिखे आवेदन में दर्शाया है कि 1990 में तेज नारायण यादव, मो. शफीक, मो. नजीर ने मुसिंफ कोर्ट में दीवानी वाद सं. 61/90 दायर भी किया गया, जो लंबित है। ग्रामीणों ने एसडीपीओ के समक्ष अपनी-अपनी लिखित हाजिरी लगाई और मामले की जांच करते हुए तथाकथित सरकारी भूमि देने की मांग की है। ग्रामीणों में मुख्य रूप से जीवछ बहरदार, मनोज सिंह, गंगा सिंह, शांति देवी, पवन बहरदार, प्रकाश बहरदार, अर्जुन पासवान, फूलेन पासवान आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment