Wednesday, January 19, 2011

स्कूली बच्चों के बीच बंटी पोशाक राशि

जोगबनी (अररिया) : राजकीय मध्य विद्यालय में समारोह आयोजित कर स्कूली बच्चों के बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री पोशाक राशि का वितरण किया गया। इस मौके पर फारबिसगंज विधायक के प्रतिनिधि के रूप में दक्षिणेश्वर राय उर्फ पप्पू मौजूद थे।
इस मौके दक्षिणेश्वर राय उर्फ पप्पू ने कहा कि शिक्षा के प्रति नीतीश सरकार काफी सजग है। यही कारण है कि शिक्षा की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। खासकर बालिका शिक्षा का स्तर काफी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने साइकिल एवं पोशाक दे उनके मन में शिक्षा के प्रति रुचि पैदा किया है। इस योजना से जो बच्चियों स्कूल से दूर थी, अब वो भी स्कूल में दाखिला ले शिक्षा अर्जन में लग गयी है। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अनवर राज ने कहा मुख्यमंत्री पोशाक योजना काफी कामयाब है। इससे बच्चियों में शिक्षा के प्रति रूझान पैदा होगा।
इस मौके पर जदयू नगर अध्यक्ष रामावतार शर्मा, भाजपा के मनोज झा, वार्ड पार्षद विभा देवी, विद्यालय के प्रभारी प्रकाश चन्द्र विश्वास, श्याम साह, श्यामानंद साह, राजीव सिंह एवं शंकर गुप्ता सहित स्कूल के बच्चे मौजूद थे। इस संबंध में प्रभारी प्रधानाचार्य श्री विश्वास ने बताया कि पोशाक राशि कक्षा 6,7 एवं 8 के छात्राओं एवं 3 से 5 के छात्र-छात्राओं के बीच वितरण किया जा रहा है।

0 comments:

Post a Comment