Tuesday, January 18, 2011

आपूर्ति की बैठक में उठा गोदाम की गड़बड़ी का मामला

अररिया : सोमवार को सदर एसडीओ के कार्यालय कक्ष में अनुमंडल आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी डा. विनोद कुमार ने की। बैठक में बाजार समिति स्थित खाद्य निगम में हो रहे गड़बड़ी पर तमाम आपूर्ति पदाधिकारी ने नाराजगी जतायी। आपूर्ति पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि गोदाम में कार्यरत मजदूर शाम चार बजे के बाद डीलरों से अवैध उगाही करते हैं इसके साथ यह भी कहा कि वितरण तिथि एक दिन होने के कारण अधिक भीड़ होती है। इस भीड़ में खराब व कम खाद्यान्न डीलरों को जबरदस्ती सौंपा जाता है। वहीं एमओ ने कहा कि माह जनवरी का आधा समय बीत जाने के बावजूद जिला से किरासन तेल का आवंटन नहीं किया गया है। जिस कारण उपभोक्ता आक्रोशित हो रहे हैं। सदर एसडीओ डा. कुमार ने मौके पर मौजूद जिला गोदाम प्रबंधक को गोदामों में मजदूर की संख्या बढ़ाने तथा वितरण की तिथि माह में दो बाद निर्धारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि अगर चावल पूर्णिया से आपूर्ति नहीं हो पा रही है तो अगल-बगल के एसएफसी से संपर्क करें। एसडीओ ने तमाम एमओ को निर्देश देते हुए कहा कि अगर राशि ट्रांसफर में विलंब होता है तो सारे डीलरों को कैनरा बैंक में खाता खुलवाने का निर्देश दे। बैठक में फरवरी माह का राशि जमा, जनवरी माह के खाद्यान्न उठाव तथा दिसंबर माह के कूपन जमा की भी समीक्षा की गई। इस अवसर पर जिला खाद्य प्रबंधक देव चन्द्र मिश्र, एडीएसओ मो. नासीरउद्दीन, एमओ हारुप रशीद, सुरेश कुमार, अजय कुमार, तिमोथ मरांडी आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment