Friday, January 21, 2011

दो पक्षों के बीच मारपीट


कुसियारगांव (अररिया) : विगत 24 घंटे के दौरान नगर थाना क्षेत्र में भूमि विवाद के कारण दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्ष से लगभग छह महिला समेत दस लोग जख्मी हो गये जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना थाना को दे दी गयी है।
जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के रामपुर बुधेश्वरी गांव में मो. नवि द्वारा घेराबंदी करने को लेकर हुई मारपीट की घटना में मो. मुस्तकीम, बीबी रूबेदा, विरजना मसोमात, गुलशन जख्मी हो गयी वहीं नवि समेत पत्‍‌नी बीबी सैफून भी जख्मी हो गयी। दूसरी घटना बासवाड़ी गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में मो. अफसर, बीबी मशिरा, बीबी कैशर जख्मी हो गयी वहीं दूसरे पक्ष से भी जख्मी होने की बात बताई गयी है। जिसका इलाज निजी तौर पर चल रहा है।

0 comments:

Post a Comment