Thursday, January 20, 2011

यूरिया की कमी से किसान परेशान, गेहूं की खेती प्रभावित

सिकटी(अररिया) : प्रखंड क्षेत्र किसानों को यूरिया नहीं मिलने से जहां किसान काफी परेशान हैं वहीं गेहूं की फसल काफी प्रभावित हो रही है। बरदाहा स्थित खाद व्यवसायियों बताते हैं कि डीलरों द्वारा पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिलन से किसानों को यूरिया नहीं मिल रहा है। खाद के लिए किसानों की लंबी लाईन सुबह से ही लग जाती है। यूरिया खाद जहां किसानों को तीन सौ पच्चीस रूपये प्रति बोरा के हिसाब से मिलना चाहिए, प्रखंड क्षेत्र के किसानों को 375-380 रूपये प्रति बोरा के हिसाब से मिल रहा है। प्रखंड क्षेत्र में खाद दुकानदारों द्वारा पहचान पत्र की फोटो काफी लेकर ही यूरिया खाद दिया जाता है। जिससे किसान काफी परेशान हैं। किसानों ने बताया कि यदि इस तरह की समस्या रहा तो लाचार होकर खेती छोड़ना पड़ेगा। किसानों ने जिलाधिकारी से पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने की मांग किया है। ताकि गेहूं की खेती प्रभावित न हो सके।

0 comments:

Post a Comment