Tuesday, January 18, 2011

पोशाक राशि वितरण से बच्चों की उपस्थिति बढ़ी : पिंकी

कुर्साकाटा(अररिया) : मुख्यमंत्री पोशाक योजना के तहत बच्चों के बीच पोशाक राशि, छात्रवृत्ति एवं अन्य सुविधा उपलब्ध किये जाने से विद्यालयों में छात्र एवं छात्राओं की उपस्थिति में सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है। यह बातें सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पिंकी देवी ने पोशाक राशि वितरण के दौरान कही। छात्र एवं छात्राओं को पोशाक राशि के रूप में प्रति छात्र पांच सौ रूपये देते हुए उस राशि से पोशाक खरीदने की बात कही। पिंकी देवी ने बताया कि विकास शिविर में भी विद्यालय के 88 छात्र एवं छात्राओं को पोशाक राशि दी गयी। इससे शिक्षा के प्रति छात्र एवं अभिभावकों के बीच शिक्षा के प्रति रूझान बढ़ी है। मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि विकास प्रसाद साह, शिक्षिका मधु देवी, प्रतिमा कुमारी, अर्चना एवं अभिभावक गण मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment