Saturday, January 22, 2011

कार्यक्रम की सफलता को लेकर बैठक


अररिया, : आगामी 24 जनवरी को श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल पटना में आयोजित होने वाले जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह की सफलता को लेकर शुक्रवार को स्थानीय होटल पनार में जदयू पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उमेश चंद्र राय ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रो. संतोष दास तांती व पार्टी प्रदेश सचिव सईद अनवर मौजूद थे।
जयंती समारोह में जिले के पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित किये जाने को ले नेताओं ने अपने अपने विचार रखे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव प्रो. तांती ने बताया कि जयंती समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। इस अवसर पर पार्टी द्वारा केंद्र सरकार से कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्‍‌न से सम्मानित करने, अति पिछड़ों के लिए लोकसभा व विधानसभा में आरक्षण देने तथा ओबीसी के लिए निर्धारित 27 प्रतिशत आरक्षण में से 15 प्रतिशत अति पिछड़ों को देने की मांग की जायेगी। बैठक में जदयू जिलाध्यक्ष नौशाद आलम, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सविता सिंह, प्रधान महासचिव संजय कुमार राणा, रमेश सिंह, नसीम गाजी, वकील सिंह यादव, रेशमलाल पासवान, नागेश्वर कामत, सुनील कुमार, किशोर कुमार राय, जियाउल्लाह, राजीव कुमार यादव, राजकुमार राय, प्रिंस, मोअज्जम अंसारी, राजा मिश्रा सहित दर्जनों पार्टी नेता शामिल थे।

0 comments:

Post a Comment