Tuesday, January 18, 2011

युवती के साथ गांव के ही अधेड़ ने किया दुष्कर्म

पलासी(अररिया)  प्रखंड के सुकसेना भदौना गांव की एक युवती के साथ बीते शनिवार को गांव के ही एक 55 वर्षीय व्यक्ति द्वारा जबरन दुष्कर्म किया गया।
इस बाबत पीड़िता ने पलासी थाना में दुष्कर्मी मो. रकीब सहित तीन व्यक्तियों के विरुद्ध थाना कांड सं. 10/11 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज भी है। इधर पलासी थाना पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए अररिया भेज दिया है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि शनिवार को वह बकरी लाने खेत गयी जहां अकेला पाकर मो. रकीब ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया।

0 comments:

Post a Comment