जोकीहाट(अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र के धापी गांव में सोमवार की रात रेहाना नामक एक विवाहिता की पीट पीट कर हत्या कर दी गयी। हत्या का आरोपी और कोई नहीं रेहाना का पति ही है। रेहाना का पति सुबहान उस पर दहेज स्वरूप एक मोटरसाइकिल लाने के लिये जोर डाल रहा था। इस सिलसिले में मृत विवाहिता रेहाना के पिता इशहाक ग्राम पेचैली थाना पलासी ने सुबहान पर जोकीहाट थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। सूचना मिलते ही जोकीहाट थानाध्यक्ष मो. जुल्फिकार ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
इधर, हत्या के बाद रेहाना का पति सुबहान फरार है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सोमवार को बीबी रेहाना अपने पति सुबहान के साथ अपने मायके पेचैली गांव गयी थी। सुबहान ने अपने ससुर से मोटरसाइकिल की मांग की लेकिन ससुर इशहाक द्वारा मोटरसाइकिल देने से इंकार करने पर सुबहान अपनी पत्नी रेहाना को लेकर सोमवार को ही लौट गया। सोमवार की देर रात इशहाक को बेटी के ससुराल धापी से किसी ने सूचना दी कि आपकी बेटी की मौत हो गयी। सूचना मिलते ही इशहाक धापी पहुंचा तो बेटी की लाश बरामदे पर पड़ी देखा। इशहाक ने पुलिस को बताया है कि इससे पूर्व भी सुबहान मेरी बेटी रेहाना को दहेज के लिए प्रताड़ित करता रहता था। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। जबकि हत्यारोपी पति पुलिस गिरफ्त से फरार है।
0 comments:
Post a Comment