Tuesday, January 18, 2011
हाईस्कूल में शोकसभा आयोजित
अररिया : राजकीयकृत उच्च विद्यालय अररिया के सेवानृवित विज्ञान शिक्षक द्वय कृष्णकांत मिश्र व मो. सिराजुल हक के असामयिक मृत्यु पर सोमवार को उवि में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्माओं के प्रति श्रद्धांजलि प्रकट की गयी। इस सभा की अध्यक्षता उवि के प्रभारी हेडमास्टर अब्दुल कादिर ने की। मौके पर शिक्षकों में मुख्य रूप से रामनंदन मिश्र, विवेकानंद यादव, निशात हफीज, शेखर मिश्र, बन्धुनाथ झा, शमीम अख्तर, शंभुनाथ झा समेत दर्जनों स्कूली छात्र उपस्थित थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment