Friday, January 21, 2011

झांकी प्रस्तुति को लेकर बैठक


फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज नगर परिषद कार्यालय में गुरूवार को 26 जनवरी के अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा निकाली जाने वाली झांकी प्रस्तुति को लेकर बैठक आयोजित की गयी जिसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद वीणा देवी ने की। बैठक में झांकी समिति के सदस्य एवं विद्यालयों के प्रतिनिधि द्वारा निर्णय लिया गया कि झांकी के विषय वस्तु संबंधित विद्यालयों द्वारा तय करते हुए आगामी 24 जनवरी तक झांकी समिति की अध्यक्ष वीणा देवी के समक्ष जमा किया जायेगा।
बैठक में उपमुख्य पार्षद राजकुमार अग्रवाल, संजय कुमार, अमरेन्द्र कुमार, गोविंद मिश्र एमपीएस, राकेश कुमार आईएचएचएस, मोहन साह शिशु भारती, मनीष कुमार, एनएन ठाकुर क.म.वि. गोढि़यारे, संजय कुमार ली एकेडमी, सी कुमार जिला स्कूल, भारती मिश्र बाल मध्य विद्यालय, रेणुका कुमारी प्रा.वि., तेजबहादुर सिंह द्विजदेनी उ.वि., एसएन गुप्ता सीवी रमण, नागराम काहा एसएसबी, अनिल गिरी, शिशु शिक्षा सदन के प्रतिनिनिधि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment