Wednesday, January 19, 2011
भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित
फारबिसगंज(अररिया) : स्थानीय जेपी सभा भवन में मंगलवार को भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में आगामी पांच फरवरी को पटना में होने वाले कार्यकर्ता सम्मान समारोह की सफलता एवं इसमें अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने को लेकर विचार विमर्श किया गया। इससे पूर्व बैठक में उपस्थित भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व जिलाध्यक्ष रमाशंकर प्रसाद गुप्ता, विधायक राजकिशोर केसरी, लतिका रेणु और श्यामानंद मिश्र के निधन पर दो मिनट का मौन रखा। बैठक में प्रदेश मंत्री ब्रजेश रमण सहित अन्य वक्ताओं ने कार्यकर्ता सम्मान समारोह में भागीदारी को ले अपने अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में मुख्य पार्षद वीणा देवी, रेणु वर्मा, महिला सेल की जिलाध्यक्ष नीलिमा साह, मंडल महामंत्री इंदू देवी, जिप उपाध्यक्ष शंभू प्रसाद साह, मनचन केसरी, जिला उपाध्यक्ष मो. नसीमुद्दीन, रामराज गुप्ता, नागेश्वर ठाकुर और उमानंद राय, मंडल अध्यक्षों में रघुनंदन प्रसाद साह, राजकुमार झा, शंकर सिंह, कलानंद सिंह, संजय सिन्हा, विनोद वर्णवाल, नंदलाल मंडल, और अशोक सिंह, उद्योग मंच के सीताराम जायसवाल, संतोष सुराना, जिला प्रवक्ता अविनाश कुमार सिंह, संतोष मंडल, सुरेन्द्र झा, गोपाल कुमार सोनू, प्रदीप कन्नौजिया, पंकज कुमार साह आदि उपस्थित थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment