Saturday, January 22, 2011

प्रशासन का कमाल, फार्म आया नहीं चढ़ गया नाम

अररिया : आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी जिला स्तर पर शुरू कर दी गई है। मतदाता सूची का प्रारुप एक सप्ताह पूर्व हीं प्रकाशित करा कर नाम चढ़ाने, शुद्ध करने व विलोपित करने की प्रक्रिया चालू हुई। लेकिन प्रशासन का कमाल देखिये जिला को इसमें से एक भी प्रपत्र प्राप्त नहीं हुआ और नाम चढ़ाने की अवधि समाप्त हो गई। जिला प्रशासन को जो भी प्रपत्र का नमूना प्राप्त हुआ उसकी कापी प्रखंड में संभालकर नहीं रखी गई। तुर्रा यह कि उस प्रपत्र की कापी जिले की तमाम फोटो स्टेट की दुकानों पर तथा प्रखंड के कर्मियों के पास बिक्री होता देख गया। जिला पंचायत राज पदाधिकारी कुमार सिद्धार्थ भी फार्म किल्लत होने की बात स्वीकारते हुए कहा कि प्रखंड में बीडीओ के द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया। फारबिसगंज प्रखंड के बथनाहा पंचायत के निवासी कुमार निराला, अब्दुल खालिक, राजेश सिंह, मोनी देवी, संतोष साह, रिंकी देवी, तबरेज, मो. सोहेल आदि मतदाताओं की माने तो 18 जनवरी अंतिम तिथि थी। फारबिसगंज प्रखंड में फार्म उपलब्ध नहीं होने पर विलंब से फार्म भरकर देने गया तो बीडीओ द्वारा यह कहकर लेने से इंकार कर दिया गया कि आम वरीय अधिकारी से बात करें। वहीं अररिया प्रखंड क्षेत्र के चातर पंचायत निवासी फारुख आलम ने बताया कि दर्जनों मतदाताओं का नाम का प्रखंड कर्मियों की उदासीनता के कारण प्रपत्र नहीं दिया गया और वे नाम चढ़ाने से वंचित हो गये। अररिया बस्ती पंचायत निवासी अधिवक्ता प्रकाश कुमार झा का कहना है कि वे अपनी पत्‍‌नी का नाम चढ़ाने के लिए कई बार प्रखंड का चक्कर लगाया पर कोई बाबू सुनने के लिए तैयार नहीं हुये। ऐसे सैकड़ों मामले हैं। इधर प्रभारी डीएम सह एडीएम कपिलेश्वर विश्वास का कहना है कि दोषी पर कार्रवाई की जायेगी। अब सवाल यह उठता है कि वर्तमान जनप्रतिनिधि के दबाव में प्रखंड में फार्म नहीं बांटा गया या फिर और कोई कारण था?

0 comments:

Post a Comment