हाई वोल्टेज का तार गिरने से अफरा तफरी
फारबिसगंज(अररिया) : शहर के अस्पताल रोड स्थित रेफरल मोड़ के समीप सोमवार को विद्युत ट्रांसफार्मर पर हाइ वोल्टेज का तार गिरने से ट्रांसफार्मर में आग लग गयी जिससे अफरा तफरा मच गया। इस अफरा तफरी से भाग रहे करीब एक दर्जन लोग चोटिल हो गये। विद्युत विभाग के एसडीओ जकी अहमद ने कहा कि अर्थिग का तार गिर जाने से यह घटना हुई है। किसी के हताहत होने की बात से इंकार किया।
0 comments:
Post a Comment