Tuesday, January 18, 2011

छापामारी अभियान में पकड़ायी लाखों की बिजली चोरी

अररिया : बिजली विभाग द्वारा चलाये जा रहे छापामारी अभियान में सोमवार को 6 लाख 8 हजार रूपये की विद्युत चोरी का मामला पकड़ाया। जिसमें हनुमंत नगर स्थित एक रिलांयस कंपनी का टावर 4 लाख 77 हजार रूपये की चोरी में लिप्त बताया जा रहा है।
छापामारी के दौरान पांच लोग अवैध ढंग से विद्युत जलाते पकड़े गये। छापामारी के बाद दल ने उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज के लिये नगर थाना में आवेदन दिया है। बताया जा रहा है कि छापामारी दल में शामिल पुलिस ने एक गार्ड को भी पकड़ा था। जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। आवेदन में दर्ज आरोपियों में उक्त दोनों के अलावा आजाद नगर के ही मो. महफूज आलम, मो. करीमउद्दीन एवं मो. ईरशाद आलम शामिल है। छापामारी के लिए प्रति नियुक्त दंडाधिकारी कृषि विभाग के हेमंत कुमार के समक्ष जेई पंकज देशमुख ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार यह अभियान कई दिनों तक चलना है। उन्होंने बताया कि आज के छापामारी में मो. कलाम का मीटर पूर्व से कटा था बावजूद वह विद्युत का उपयोग करते पकड़े गये। छापामारी में विभाग के एसडीओ किरण कुमार व कई अन्य लोग शामिल थे।

0 comments:

Post a Comment