Wednesday, January 19, 2011

लूटी गयी मोटर साइकिल बरामद

जोकीहाट(अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र के गिरदा पंचायत के दर्शना गांव में सोमवार की रात ग्रामीणों द्वारा लोकनृत्य के दौरान आग्नेयास्त्र से लैश लगभग एक दर्जन अपराधियों ने ग्रामीणों को धमकाना शुरू किया। ग्रामीणों के विरोध करने पर अपराधी मोटर साइकिल नंबर बीआर- 37बी-3263 छोड़ कर भाग निकले। इस बीच ग्रामीणों ने जोकीहाट थानाध्यक्ष मो. जुल्फिकार को सूचना देकर घटना की जानकारी दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह मोटर साइकिल केसर्रा पंचायत के बैरगाछी गांव के निकट अपराधियों ने दो दिन पूर्व हरिराही गांव के चंदन कुमार से लूटी गयी थी।

0 comments:

Post a Comment