Friday, January 21, 2011

द्वितीय चरण की जनगणना को लेकर प्रशिक्षण आरंभ

अररिया : भारत की जनगणना 2011 के द्वितीय चरण को लेकर गुरूवार को उच्च विद्यालय में शहरी क्षेत्र के प्रगणकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आरंभ हुआ। नगर परिषद क्षेत्र के 29 वार्डो के तमाम ब्लाक के लिए प्रतिनियुक्त प्रगणकों को द्वितीय चरण के जनगणना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। प्रशिक्षक के रूप में दीपक नाथ तिवारी, रामचंद्र सिंह व नप के सत्यनारायण मंडल मौजूद थे। प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों ने कहा कि द्वितीय चरण की गणना 9 से 28 फरवरी तक होगी। इस अवधि में किये गये गणना की जांच एक से पांच मार्च तक किये जाने की जानकारी दी गयी। प्रशिक्षक ने कहा कि प्रगणक होना आपके लिए गौरव की बात है। इसलिए गणना का कार्य आपको निष्ठा से पूरा करना होगा। इस दौरान प्रगणकों को बताया गया कि एक ब्लाक में 120 से 150 परिवार होंगे। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि गणना के दौरान समयावधि का पूरा ख्याल रखे। मौके पर नप कार्यालय के धर्मनाथ राय समेत दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment