जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड मुख्यालय जोकीहाट में बुधवार को बीडीओ मो. सिकन्दर की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी मुखिया एवं पंचायत सचिवों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मतदाता सूची प्रकाशन में भारी गड़बड़ी को लेकर शुद्धि संबंधी विषयों पर चर्चा की गयी। बैठक में पथराबाड़ी, महलगांव, केसर्रा आदि पंचायतों के मतदाता सूची में दर्जनों मतदाताओं के नाम गायब थे। बैठक में जीपीएस श्यामानंद ठाकुर, मुखिया इमरान साबिर, रविन्द्र मंडल, अशोक गुप्ता, मौअज्जम अंसारी समेत दर्जनों पंचायत सचिव मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment