Wednesday, January 19, 2011

परवाहा हाट में आग लगने से लाखों का नुकसान

फारबिसगंज(अररिया) : प्रखंड के परवाहा हाट में रविवार की देर रात अगलगी की घटना में खाद की एक दुकान सहित पाट का एक गोदाम जलकर खाक हो गया। इस घटना में करीब छह लाख रूपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान बताया जाता है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। सूचना मिलने पर अग्निशामक वाहन जिला मुख्यालय से तथा फारबिसगंज पुलिस परवाहा हाट पहुंची। जिसके बाद आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया गया जिससे अन्य दुकानों को खाक होने से बचाया जा सका। हालांकि अग्निशामक के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों के सहयोग से बहुत हद तक आग पर नियंत्रण पा लिया था। घटना में व्यवसायी मंडी परवाहा हाट की दर्जनों दुकान जलने से बाल-बाल बच गयी। अगलगी में हरि नारायण मेहता की खाद दुकान में तीन लाख तथा मुरली साह के पाट गोदाम से तीन लाख रूपये से अधिक का समान जलकर नष्ट हो गया। स्थानीय दुकानदारों तथा ग्रामीणों की आशंका है कि किसी असामाजिक तत्व द्वारा व्यवसायियों को नुकसान पहुंचाने के लिए रात के अंधेरे में जानबुझ कर आग लगायी गयी है। मालूम हो कि एक सप्ताह पूर्व ही परवाहा हाट के करीब दस दुकानों में चोरी की घटना के साथ यहां पूर्व से दर्जनों आपराधिक वारदातें हो चुकी है। परवाहा के पूर्व मुखिया मणिकांत ठाकुर ने परवाहा हाट पर हो रही आपराधिक वारदातों को लेकर पुलिस पर शिथिलता का आरोप लगाया है तथा आग लगने की इस घटना की गहन जांच करने की मांग है।

0 comments:

Post a Comment