Saturday, January 22, 2011

पोलियो: फाल्स पी मामले में अररिया प्रखंड अव्वल

अररिया : विश्व स्वास्थ्य संगठन यूनिसेफ तथा स्वास्थ्य विभाग पोलियो अभियान चलाने के लिए करोड़ों रूपये खर्च करती है इसके बावजूद कहीं न कहीं कमी रह ही जाती है। चाहे वह बीएलटीएफ की बैठक में अधिकारियों की गैर मौजूदगी का मामला हो या फिर फाल्स पी का। बीते नवंबर माह में चलाये गये राउंड में पूरे जिले में 82 फाल्स पी के मामले सामने आये है। यूनिसेफ के रिपोर्ट के अनुसार अररिया प्रखंड इस मामले में अव्वल है। रिपोर्ट के मुताबिक अररिया प्रखंड क्षेत्र में 24, शहरी क्षेत्र के 2, भरगामा 1, फारबिसगंज 11, जोकीहाट 8, कुर्साकाटा 2, नरपतगंज 7, पलासी 8 रानीगंज 17 व सिकटी में 2 फाल्स पी सामने आये है।

0 comments:

Post a Comment