पलासी(अररिया) : प्रखंड मुख्यालय में रविवार को नकटाखुर्द पंचायत में इंदिरा आवास का गलत ढंग से एडभाईस बनाने की बात का प्रतिरोध करने पर प्रखंड लिपिक अमरजीत राय के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट की गयी। इस घटना के बाबत बीडीओ अमिताभ के निर्देश पर पीड़ित श्री राय द्वारा पलासी थाना के बेलबाड़ी गकांव के युवक युगल किशोर यादव सहित अन्य दो युवक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिसका पलासी थाना कांड संख्या 09/11 अंकित है। दर्ज प्राथमिकी में लिपिक राय ने कहा है कि रविवार को युगल किशोर प्रखंड पहुंचकर नकटाखुर्द पंचायत के इंदिरा आवास के एडभाईस गलत ढंग से बनाने के लिए लिपिक पर दबाव डाला। प्रतिरोध करने पर श्री यादव ने लिपिक श्री राय के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट किया तथा धमकी दी। वहीं दूसरी ओर नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर सोमवार को प्रखंड व अंचल कर्मियों द्वारा धरना प्रखंड मुख्यालय में दिया गया। बाद में बीडीओ व सीओ के गिरफ्तारी के आश्वासन पर धरना को समाप्त किया गया।
0 comments:
Post a Comment