Tuesday, January 18, 2011

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

फारबिसगंज (अररिया) : आगामी 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर सोमवार को फारबिसगंज अनुमंडल सभागार में प्रशासन सहित विभिन्न वर्ग के लोगों तथा प्रबुद्धजनों की बैठक आयोजित की गई। एसडीओ जीडी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार करने के साथ हीं कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम पूर्व निर्धारित कृषि बाजार समिति प्रांगण में किया जाना है। इसके अलावा विभिन्न सरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन किया जाना है। 26 जनवरी के परेड में शामिल होने वाले स्कूलों में से प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार देने के अलावा झांकी में शामिल होने वाले प्रत्येक विद्यालयों को सम्मानित किये जाने का निर्णय किया गया। परेड, झांकी सहित कार्यक्रम के सफल संचालन के लिये विभिन्न कमेटियां बनाई गई है। बैठक में एसडीपीओ एस के झा, नप के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार सिंहा, मुख्य पार्षद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
झंडोत्तोलन से एक दिन पूर्व सुबह में महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कार्यक्रम भी पूर्व की तरह आयोजित की जायेगी। लेकिन इस बार माल्यार्पण कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को शामिल नही किया जायेगा। सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बच्चों को माल्यार्पण कार्यक्रम से राहत दे दी जाय। 26 जनवरी को प्रशासन तथा गणमान्य लोगों के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन का निर्णय लिया गया। प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में भी 26 जनवरी को परेड निकाले जायेंगे। कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिये एसडीओ ने सभी लोगों से सुझाव आमंत्रित किया। बैठक में संचालन कर्ता संजय शर्मा, थानाध्यक्ष ए.के गुप्ता, तमाल सैन, टुनटुन सिंह, अनिल सिंह, जदयू नेता पवन मिश्रा, रमेश सिंह, नौशाद आलम, भाजपा नेता दिलीप कुंवर, व्यवसायी भूपेश अग्रवाल, जय कुमार अग्रवाल, उपेन्द्र पासवान, राकेश शर्मा, एमजीएस के गोविंद मिश्रा, आइएचएचएस के राकेश कुमार, सी वी रमण एकेडमी के एसएनपी गुप्ता, संजीव यादव, प्रो. चन्द्रिका प्रसाद, राम कुमार भगत सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment