Friday, January 21, 2011

शिविर में युवाओं ने किया रक्तदान


जोगबनी(अररिया) : जोगबनी मारवाड़ी युवा मंच द्वारा गुरूवार को अग्रसेन भवन में समारोह आयोजित कर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर कुल 51 युवाओं ने अपना रक्त दान किया। मौका मंच की स्थापना दिवस का था।
कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि जगदीश प्रसाद गोयल द्वारा दीप प्रच्च्वलित तथा विशिष्ट अतिथि भीखमचंद तापडिया द्वारा फीताकाट कर किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री गोयल ने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा का दायित्व युवाओं पर है। ये देश के भविष्य है। इनके द्वारा रक्त दान कार्यक्रम जरूरतमंद लोगों को जीवन देगा। इस मौके पर मंच के प्रांतीय संयोजक आकाश अग्रवाल ने कहा कि पूरे भारत में मंच के 580 शाखाएं हैं तथा बिहार में जोगबनी 61 वीं शाखा हैं। उन्होंने कहा कि मंच समाज में सेवा भाव से कार्य करती है। इनके पास 250 एम्बुलेंस तथा अब तक हजारों बेवस और लाचार लोगों को कृत्रिम अंग तथा हजारों युनिट रक्त एकत्रित कर जरूरत मंद लोगों को दिया है। उन्होंने मंच के माध्यम से भ्रूण हत्याओं पर रोक लगाने की मांग किया।
इस मौके पर मंच पर पूर्व प्रांतीय सदस्य जय कुमार अग्रवाल, प्रातीय सह संयोजक दीपक पंसारी, मंच के अध्यक्ष मनोहर राठी, उपाध्यक्ष श्याम शर्मा, किशन केडिया, अमन गर्ग, सचिव दीपक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजय भाटिया सह सचिव राजेश केडिया व विष्णु अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे। समारोह का संचालन जहां भरत भूषण अग्रवाल व श्याम तापड़िया ने किया। वहीं विशेष सलाहकार बजरंग अग्रवाल एवं मनोज काबरा अंतिम क्षण तक मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment