खाद्यान्न का बोरा उतार रहे तीन मजदूर जख्मी
फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज स्थित बिहार राज्य भंडार निगम के गोदाम में सोमवार को खाद्यान्न का बोरा उतार रहे करीब तीन मजदूर इन बोरों के चपेट में आ गये। बोरा मजदूरों के शरीर पर गिर गया जिस कारण तीनों मजदूर बुरी तरह जख्मी हो गये। बाद में बोरा को हटाया गया और मजदूरों को निकाला गया जिससे उसकी जान बचायी जा सकी। इलाज के लिए मजदूरों को रेफरल अस्पताल में भर्ती किया गया है।
0 comments:
Post a Comment