Wednesday, January 19, 2011

प्रशिक्षण का समापन

अररिया : आदर्श महिला एवं बाल विकास केन्द्र संस्था द्वारा पिछले छह माह से दी जा रही सिलाई-कटाई का प्रशिक्षण मंगलवार को समापन हुआ। 180 दिवसीय प्रशिक्षण में हुनर प्राप्त करने वाले दर्जनों लड़कियों को नप के मुख्य पार्षद द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र भी सौंपा गया। प्रशिक्षण समापन के मौके पर संस्था की सचिव सह ट्रेनर रिजवाना प्रवीण ने कहा संस्था का उद्देश्य है कि प्रशिक्षण में हुनर प्राप्त कर महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बने। समापन के मौके पर नगमा अख्तर, सबा, महबिश आदि मौजूद थी।

0 comments:

Post a Comment