Saturday, January 22, 2011

पीड़िता ने लगायी न्याय की गुहार


अररिया,  : जमुई जिले के सोनखार गांव की रहने वाली यौन उत्पीड़न की शिकार ऊषा कुमारी नामक महिला ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। उसने अभियुक्तों द्वारा लगातार दी जा रही धमकी के मद्देनजर न्यायालय में धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवाने की मांग की है।
एसपी को दिये गये आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि अभियुक्तों ने उसके साथ बलात्कार किया व निरंतर उसका यौन उत्पीड़न करते रहे। इस संबंध में उसका मेडिकल टेस्ट भी करवाया जा चुका है, लेकिन न्यायालय में धारा 164 के तहत उसका बयान दर्ज नहीं करवाया जा रहा है।

0 comments:

Post a Comment