Tuesday, January 18, 2011
कलश यात्रा में उमड़ी महिलाओं की भीड़
जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड के जहानपुर गांव के कमार टोला के महिलाओं ने पुत्र के दीर्घायु होने को लेकर शिव मंदिर स्थित तालाब से जल भरकर दुर्गा मंदिर जहानपुर तक कलश यात्रा सोमवार को निकाली। कलश यात्रा की अध्यक्षता कर रही महिला मीरा देवी ने बताया कि नियमानुसार साढ़े तीन दिनों में लगभग एक दर्जन गांवों में भिक्षाटन कर मां दुर्गा की पूजा के लिए राशि एकत्रित की गयी है। कलश यात्रा में शीला देवी, रामवती देवी, पार्वती देवी, मीना देवी, सावित्री देवी, कैला देवी, एवं कीर्तन मंडली में कपिल लाल दास, लालचंद्र दास, ज्योतिष दास, जयराम दास, दालचद दास आदि शामिल थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment