Saturday, January 22, 2011

मित्र बदला जा सकता है पड़ोसी नहीं

जोगबनी (अररिया) : पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के नोबेल मेडिकल कालेज में सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों की बैठक आयोजित की गयी जिसमें नोबेल कालेज के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी। इस मौके पर इंटरनेशनल डायरेक्टर डा. निरंजन कुमार ने बताया कि नेपाल के इतिहास में पहला नोबेल मेडिकल कालेज एवं अस्पताल है जिसकी शुरूआत 250 बेड के साथ हुई है। 40 करोड़ की लागत से बनने वाला यह अस्पताल एवं कालेज आगामी छह माह के अंदर 421 से 700 बेड की व्यवस्था होगी। जोगबनी तक बस मुहैया कराने के लिए एम्बेसी से बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि मित्र बदला जा सकता है लेकिन पड़ोसी नहीं। इस मौके पर मुख्य अतिथि फारबिसगंज नगर परिषद अध्यक्ष वीणा देवी ने कहा कि भारत नेपाल के साथ सिर्फ मित्रता या पड़ोसी का रिश्ता नहीं है वरन बेटी रोटी का भी संबंध है। इस मौके पर कालेज के अध्यक्ष केपी शर्मा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर डा. विदुर वस्ती, अजीत देव, नारायण दहाल तथा भारतीय क्षेत्र से शंभू साह, पूर्व मुखिया दयानंद मंडल, प्रदीप देव आदि उपस्थित थे। मंच संचालन अजीत देव ने किया।

0 comments:

Post a Comment