अररिया : अररिया बैरगाछी में एसएसबी की 28वीं बटालियन मुख्यालय निर्माण के लिए अधिग्रहण की जा रही भूमि का निरीक्षण सोमवार को बल के स्पेशल डायरेक्टर जनरल एम शुक्ला व आईजी आदित्य मिश्रा ने किया। इससे पूर्व एसएसबी जवानों ने भूमि पर झंडा गाड़कर प्रस्तावित जमीन की सीमा को रेखांकित कर दिया था। सीमा रेखांकित किये जाने पर ग्रामीणों ने विरोध जताया और जमीन नहीं देने की बात कही।
ग्रामीणों का कहना था कि इस जमीन से उनका भरण पोषण होता है। यदि यह जमीन कैंप निर्माण के लिए अधिग्रहीत कर ली जाती है तो वे लोग दाने दाने के लिए मोहताज हो जायेंगे।
वहीं निर्धारित समय पर पहुंचे दोनों अधिकारियों ने मुख्यालय के लिये प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया और पुन: अररिया लौट गये। विदित हो कि अररिया बैरगाछी में एसएसबी की 28वीं बटालियन का मुख्यालय निर्माण किया जाना है। इसके लिये भूमि अधिग्रहण का कार्य प्रक्रियाधीन है।
इधर, बैरगाछी कुर्साकाटा मोड़ पर सैकड़ों की संख्या में जमा हुए ग्रामीणों को आरक्षी निरीक्षक अनिल कुमार, नगर थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह, बैरगाछी ओपी प्रभारी एके राव सहित कई अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने समझा बुझाकर शांत कराया। इस अवसर पर ग्रामीणों की ओर से मुखिया पति रईसुद्दीन, लोजपा नेता शम्स मुर्शीद रजा, कमाले हक आदि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment