Friday, December 9, 2011

केसीसी पासबुक नहीं मिलने पर किसानों ने मचाया हंगामा



जोकीहाट (अररिया) : प्रखण्ड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को आयोजित मेगा ऋण शिविर में केसीसी पासबुक नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों ने हंगामा मचाया। किसानों ने बताया कि सितंबर माह में आयोजित शिविर में आवेदन देकर केसीसी मुहैया कराने की मांग की गई थी। लेकिन बैंक कर्मियों द्वारा टालमटोल किया जाता रहा। इस बीच शिविर में उपस्थित जिला कृषि पदाधिकारी नईम अशरफ ने बताया कि बिचौलियों पर कार्रवाई होगी एवं केसीसी वितरण में उदासीन रवैया अपनाने वाले बैंक मैनेजर के विरद्ध डीएम एम सरवणन को सूचना दी जाएगी। श्री अशरफ ने बैंकों के उदासीन रवैये की पुष्टि की है। प्रमुख मुमताज बेगम ने बताया कि बैंकों द्वारा अधिकांश केसीसी पासबुक बिचौलियों के माध्यम से ही बनाये जाते हैं। आवेदक मो. एकबाल, असलम, करीम, गयास उद्दीन आदि ने बताया कि सितंबर माह में केसीसी के लिये शिविर में आवेदन दिया था लेकिन अब तक पासबुक नहीं मिला है। कृषि सलाहकार मो. नैयर आलम ने यहां तक बताया कि गयासउद्दीन के केसीसी के लिए एक दलाल दस से पन्द्रह हजार की मांग कर रहा है। ताज्जुब की बात तो यह है कि शिविर में शुक्रवार को किसी बैंक ने कोई पासबुक वितरण नहीं किया। बल्कि पूर्व में वितरित पासबुकों की सूची प्र.कृ. पदाधिकारी अभिनन्दन सिंह को सौंपकर चलते बने। बीडीओ मो. सिकन्दर ने बताया कि शिविर में पासबुक वितरण नहीं होने से बीएओ श्री सिंह से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा।

0 comments:

Post a Comment